श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत 5 जुलाई 2025 को नो बैग डे के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में शॉर्ट फ़िल्म ‘‘सफेद साया’’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म हर उस घर की सच्चाई है, जो नशे के कारण बिखरा है। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के श्री विक्रम ज्याणी ने बताया कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मेहनतकश इंसान, जो अपने परिवार को खुश रखने के लिए दिन-रात संघर्ष करता है, नशे की चपेट में आकर जान गंवा देता है। फिर….देखते हैं कि एक बेटी अपने पापा की लाश झकझोरती है……पत्नी बेसुध रोती है….दादा और बूढ़े पिता सिर्फ़ खामोश खड़े होते हैं….और घर में केवल सन्नाटा और पछतावा रह जाता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समाज के सभी नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील है कि वे इस फिल्म को देखें और अपने मित्रों, परिवार और ग्रुपों में ‘‘सफेद साया’’ का लिंक (https://youtu.be/gyVQH8lYITc?si=-Ze2cTjiYK-ht0J-) साझा करें। आपका एक शेयर किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।
श्रीगंगानगर : विद्यालयों में दिखाई जाएगी नशे के ख़लिफ़ शॉर्ट फ़िल्म ‘‘सफेद साया’’
ram