‘सशक्त बारां प्रगति को शक्ति’ के तहत विशेष योग्यजन शिविर सम्पन्न

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की पहल पर विशेष योग्यजनों (दिव्यांगजनों) को सशक्त बनाने के लिए ‘सशक्त बारां प्रगति को शक्ति’ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उपखण्ड स्तर पर दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। बुधवार को अंतिम दिन शिविर बारां स्थित पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन कर विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल दिव्यांग पंजीयन 119, चिकित्सा प्रमाण पत्र 73, ट्राइसाइकिल 4, श्रवण यंत्र 3,यूडीआईडी कार्ड 45, अनुजा निगम स्वरोजगार आवेदन 2, दिव्यांग रोजवेज पास 2 सहित अन्य योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा ने शिविर के निरीक्षण के दौरान कहा कि दिव्यांगजनों को बार बार परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और एक ही स्थान पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और अन्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है। उन्होंने दिव्यांगजनों से संवेदनशीलता से बातचीत कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर की अभिनव सोच के तहत जिले में समस्त योजनाओं के लाभ शिविर में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सशक्त बारां प्रगति को शक्ति विशेष योग्यजन शिविरों का आयोजन किया गया है जो आगामी 3 महिने बाद पुनः जिले में शिविर आयोजित किए जाएगे। शिविर में व्यवस्थाएं व संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी अमल चौधरी तथा उनके सहयोगी राजेश मीणा नरसीलाल, हेमंत नागर समाज कल्याण की टीम द्वारा शिविर में सभी व्यवस्थाएं सुचारू संचालन का जिम्मा निभाया। दिव्यांग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सत्यनारायण जी गौतम ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी एवं मेडिकल बोर्ड जिसमें डॉक्टर अनुराग खींची डॉक्टर शामिख अंसारी डॉक्टर कृष्ण मालव डॉक्टर सत्येंद्र मीणा की टीम ने लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति निगम रोडवेज विभाग, जिला रोजगार कार्यालय सहित अन्य विभागों ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक कुंतल, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल लाल सुमन, पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन, विकास अधिकारी राहुल बैरवा, सूरजमल पातेड़ा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *