कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं एकल नारी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे 219606 लाभार्थी को पेंशन को नियमित रखने के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। अब तक जिले में 205143 पेंशनर ने ही भौतिक सत्यापन करवाया है। वर्तमान में 14463 पेंशनर भौतिक सत्यापन से शेष हैं। यह भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर तक ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते हैं।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्ण्यिा ने बताया सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए उपलब्ध कराये गये मोबाईल एप के माध्यम से भी लाभार्थी घर बैठे भौतिक सत्यापन कर सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर तक नहीं करवाने पर आगामी माह से पेंशन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा नहीं होगी एवं उनकी पेश्ंान बन्द कर दी जायेगी। साथ ही, पालनहार योजना अन्तर्गत लाभान्वित बच्चों के वार्षिक भौतिक सत्यापन से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, कोटा द्वारा प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को अभिभावक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो उन्हें उनके विद्यालय में अध्ययनरत, पालनहार योजना में लाभान्वित होने वाले बच्चों के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए अध्ययन प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने में आवश्यक सहायता करंेगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर 30 नवम्बर तक कराएं भौतिक सत्यापन
ram