चौबीस घंटों के अंतराल में चार मुकदमें दर्ज
बीकानेर। गजनेर इलाके में रॉयल्टी ठेकेदार और ट्रक ऑपरेटरों के बीच माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इससे इलाके में कानून व्यवस्था बिगडऩे दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के हालात बन गये है। जानकारी में रहे कि आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने अवैध रॉयल्टी वसूली करने वालों के खिलाफ खुलेतौर पर संघर्ष का आव्हान कर रखा है । इससे गजनेर और कोलायत इलाके में खनिज परिवहन करने वालें ट्रक और डंपर ऑपरेटरों ने रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दोनों पक्षों के लोग हर दिन आमने सामने हो रहे है,इससे इलाके अशांती का माहौल भी बन रहा। बीते चौबीस घंटे में रॉयल्टी विवाद से जुड़े चार मामले सामने आए है। पहला मामला नोखा गांव निवासी मोहन सिंह ने आरएलपी नेता प्रभुदयाल गोदारा, मोहनराम गोदारा, विकास, राजेश, प्रेम ज्याणी, पंकज धतरवाल, रामस्वरूप तथा 20 से 25 लोगों के खिलाफ दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि प्रभुदयाल गोदारा और उसके साथ आये लोगों ने हमारी गाड़ी रोक ली और चेतावनी दी कि इन रॉयल्टी वालों को गोली मारो। प्रभुदयाल मेरी दाड़ी पकड़ ली और उसके साथ आये लोगों ने हमला कर दिया।
आरोपियों ने कहा कि बजरी सिलीका सैण्ड से भरी हुई गाडिय़ों को बिना रॉयल्टी दिये व रवान्ना कटवाये रवाना करो तथा इन रॉयल्टी वालों की बोलेरो कैंपर तोड़ दो, अंदर जो भी बैठा है उसे भी मार दो। वहीं दूसरा मामला तिलक नगर निवासी हनुमानराम पुत्र बनवारीलाल ने रॉयल्टी ठेकेदार फर्म से जुड़े मोहन सिंह, तेजूसिंह, प्रदीप सिंह, जे. डी. सिंह व 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। उसने अपनी ने रिपोर्ट में बताया कि मैं 30 जून को गांव हाडला में सिथत जगदंबा माइंस से मेरे ट्रक-ट्रेलर में बजरी भरकर रॉयल्टी नाका पर रॉयल्टी व रवान्ना कटवाने जा रहे थे। जैसे ही हम उस माइंस से निकले इतने में दो-तीन गाडिय़ां आई, आते ही बोलेरो कैंपर के ड्राईवर ने हमारे ट्रक-ट्रेलर के ड्राईवर साईड में टक्कर मारी तो हमने ट्रक-ट्रेलर रोक लिया।
इतने में दो गाडिय़ां और आ गई। परिवादी ने बताया कि मेरे से पैसे छीन लिये तथा मेरे साथ मारपीट की। इसी तरह बंगलानगर निवासी रामस्वरूप पुत्र भागीरथ ने भी मोहनसिंह, तेजूसिंह, प्रदीप सिंह, जेडी उर्फ जयदेव सिंह तथा 40-50 अन्य लोगों पर दर्ज करवाया है। रॉयल्टी विवाद से जुड़ा चौथा मामला हियादेसर निवासी सुनील पुत्र शंकरलाल जाट ने मोहन सिंह, जे. डी. जयदेव सिंह, तेजूसिंह, प्रदीप सिंह व दस-बारह व्यक्तियों पर दर्ज करवाया है । इससे पहले भी रॉयल्टी वसूली ठेका फर्म के कार्मिकों और ट्रक ऑपरेटरों के बीच कई मुकदमें दर्ज हो चुके है।