खाजूवाला कांड के गुनाहगार पांच दिन के रिमांड पर, भूखे रहकर काटी फरारी

ram

बीकानेर। खाजूवाला कांड के मुख्य आरोपी  दिनेश विश्रोई को पुलिस ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिनेश से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक छात्रा के साथ इसकी पहले से जान पहचान थी,दोनों के बीच अमूमन बातचीत होती रहती थी और घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी। यह भी पता चला है कि जिस मकान में मृतका के साथ घटना हुई थी उस वक्त आरोपी दिनेश विश्रोई मकान में मौजूद था। एसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान एसआईटी के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर वारदात से जुड़े कई अहम तथ्यों के बारे में जानकारी जुटायेगें। एसपी ने बताया कि खाजूवाला कांड के बाद नाम उजागर होने के बाद आरोपी दिनेश विश्रोई फरार हो गया था और वह अब तक जगह जगह फरारी काट रहा था।  सूने मकानों , खंडहर , बंद स्कूलों या निर्माणाधीन भवनों में रहता था । उसने पूछताछ में उसने बताया कि दो-तीन दिन से उसने खाना भी नहीं खाया।  दिनेश विश्नोई की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,इनमें खाजूवाला पुलिस के दो कांस्टेबल भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *