श्री त्रिनेत्र गणेश मेला शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न

ram

-लाखों की संख्या में मनोकामनाएं लेकर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन को आए श्रद्धालु

सवाई माधोपुर। रणथम्भौर किला स्थित मंदिर में 6 से 8 सितम्बर, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय श्री त्रिनेत्र गणेश मेला रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मेले में प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए बसो, ट्रेक्टरों, कारो, जीपों, कैंटरो, मोटर साईकिलों तथा पैदल अपनी मनोकामना लेकर आए।
श्रद्धालु उनके गांवों से ही घेरा (वाद्य यंत्र) पर गजानन्द महाराज के जन्मोत्सव के लोक गीत गाते एवं नृत्य करते मंदिर तक उनके दर्शन हेतु पहुंचे और आरती की। श्रद्धालुओं ने गणेश जी की पत्नियों रिद्धी-सिद्धी तथा पुत्रों शुभ, लाभ के दर्शन कर हाथ जोड़कर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु प्रार्थना की। दर्शन के उपरांत यात्रियों ने रणथम्भौर किला परिसर के विहंगम दृश्यों को उनके मोबाईलों में कैद किया और सेल्फी ली। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने मेले में लगी दुकानों से बच्चों के लिए खिलौने, घर के लिए घरेलू सामान खरीदा। वहीं बच्चों ने झूला चकरी पर झूल कर मेले का आनंद लिया। वहीं बच्चों, स्त्री, पुरूषों ने मेले में लगे भण्डारों पर खाद्य सामग्री का भरपूर आनंद लिया।
मेला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार त्रिनेत्र गणेश मंदिर पधारने वाले लाखों श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं मेले में स्वच्छता बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही। श्रद्धालुओं की जान व माल की सुरक्षा हेतु 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई। वहीं नगर परिषद सवाई माधोपुर, पंचायत समिति सवाई माधोपुर, गणेश मंदिर ट्रस्ट एवं पुरातत्व विभाग के कार्मिकों एवं स्वयं सेवकों द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल शौचालयों के साथ-साथ अस्थाई शौचालयों का भी इंतजाम किया गया है।
मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भक्तों द्वारा जगह-जगह सब्जी, पुड़ी, चाय, पानी, फल आदि के निःशुल्क भण्डारे लगाए गए। जहां पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने भण्डारे में प्रसादी ग्रहण की। प्रशासन द्वारा मेले में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए निःशुल्क भंडारों पर साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी की गई। मेले में नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा भी ट्रैक्टर ट्रॉली और ऑटो टिपर के माध्यम से समय-समय पर कचरा भरकर निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *