खाचरियावास के जन्मदिन पर पिलाया शर्बत 

ram
 
जयपुर।  केबिनेट मंत्री माननीय  प्रताप सिंह जी खाचरियावास के जन्मदिन एवं सोमवती एकादशी के शुभअवसर पर सिविल लाईनस विधानसभा में कई जगहों पर शर्बत काउन्टर लगाकर आमजन को इस भीषण गर्मी में शर्बत पिलाया गया।
 
केबिनेट मंत्री  प्रताप सिंह जी खाचरियावास जी के साथ  आलोक पारीक महासचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शास्त्री नगर की कांवटिया सर्किल पर काफी संख्या में लोगों को शर्बत पिलाया।  आलोक पारीक के साथ पार्षद उमेश शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बागड़ा, वार्ड अध्यक्ष भीमराज प्रजापति, महासचिव अक्षय पारीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकरण चौधरी एवं काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे। 
 
इस अवसर पर  आलोक पारीक ने मंत्री महोदय को माला व साफा पहनाकर उनको जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके दीर्घायु की मंगल कामना की। पारीक ने बताया कि मंत्री महोदय के जन्मदिन के इस अवसर पर और भी कई जनहित के कार्य किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *