गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर जुग-जुग जियो और भेडिया देने वाले वरुण धवन अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं। वरुण के चर्चाओं में आने का कारण निर्माता मुराद खेतानी की अगली फिल्म है जिसके लिए उन्होंने वरुण धवन से सम्पर्क किया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी एटली कुमार को सौंपी गई है जो इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान को पूरा करने में लगे हुए हैं।
वरुण धवन इन दिनों कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फिल्म स्टार इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन स्टार और निर्देशकों संग काम कर रहे हैं। एक्टर की अगली फिल्म को लेकर भी एक दिलचस्प जानकारी हाथ लगी है। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म स्टार वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म के लिए शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान के निर्देशक संग हाथ मिलाया है। यह एक हाई एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए निर्माता मुराद खेतानी ने भी हाथ मिलाया है। निर्माता मुराद खेतानी इससे पहले इंडस्ट्री को कबीर सिंह और भूल भुलैया 2 जैसी बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन और एटली कुमार की इस फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो लंबे वक्त से एक्शन थ्रिलर फिल्म के इंतजार में थे। जो इस फिल्म से पूरी होगी। इतना ही नहीं, पता चला है कि फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई-अगस्त से शुरू होने वाली है। सूत्र ने कहा, वरुण और मुराद खेतानी के बीच काफी लंबे वक्त से एक फिल्म को लेकर बात हो रही थी। एक्टर इस फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में ही शुरू कर देंगे। ये एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म है। जो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। फिल्म की टीम बड़े स्केल के एक्शन प्लान कर रही है।
फिल्म स्टार वरुण धवन की फिल्म साल 2024 की गर्मियों तक थियेटर पहुंचने वाली है। फिल्म की कहानी एक बेहद जबरदस्त इमोशनल ड्रामा फिल्म है। जिसमें लार्जर दैन लाइफ एक्शन सीक्वेंस है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग करीब 4-5 महीने के अंदर पूरी हो जाएगी। फिलहाल फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस की तलाश जारी है। जिसे मेकर्स जून महीने के अंत तक फाइनल कर लेंगे। अब देखना ये है कि इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान कब होगा।
इन फिल्मों में बिजी हैं एटली कुमार और वरुण धवन
निर्देशक एटली कुमार फिलहाल सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। जबकि, एक्टर वरुण धवन इन दिनों राज एंड डीके की वेब सीरीज सिटाडेल में बिजी हैं। इसके बाद वो निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म बवाल लेकर थियेटर पहुंचेंगे। साथ ही वो भेडिय़ा 2 में भी नजर आने वाले हैं।