जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण

ram
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने खाजूवाला और पूगल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत शिविरों का सोमवार को निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का अग्रिम प्रचार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इनमें भागीदारी निभा सकें। उन्होंने बताया कि 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। आमजन 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा, मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करें। इस दौरान कलक्टर ने मौजूद लोगों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
जिला कलक्टर ने पूगल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छत्तरगढ़ रोड स्थित 2 ए.डी.एम, खाजूवाला नगरपालिका एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण भी किया और यहां सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर*
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 59 का शिविर सुथारों की गुवाड़ स्थित सुथारों के पंचायत भवन, वार्ड 75 का शिविर आसाणियों का चौक स्थित  बीकानेर महिला मंडल माध्यमिक विद्यालय, वार्ड 30 का शिविर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यालय तथा वार्ड 33 का अंबेडकर कॉलोनी स्थित गली नंबर 6 माताजी मंदिर के पास में शिविर आयोजित होंगे।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 14 व 18 का शिविर राजकीय जमना देवी डागा बालिका स्कूल, खाजूवाला के वार्ड 8 का शिविर नगरपालिका देशनोक के वार्ड 9 का शिविर पिंपलिया गुवाड स्थित दर्जी भवन तथा नोखा के वार्ड नं. 11 का शिविर चाचा नेहरू स्कूल एवं वार्ड 12 का लाहोटी चौक स्थित पारख गेस्ट हाउस में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के नापासर में, लूणकरणसर के अजीतमाना एवं कुजटी में, श्रीडूंगरगढ़ के सांवतसर एवं कल्याणसर में, कोलायत का चक विजयसिंहपुरा एवं सियाणा बड़ा में, नोखा के सिंजगुरू, बंधाला एवं उतमामदेसर में, बज्जू के कोलासर पश्चिम, पूगल के 2 पीबी, छत्तरगढ़ के महादेववाली, खाजूवाला के माधोडिग्गी में शिविर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *