बीदासर। कस्बे के नोख़ा रोड़ स्थित शिव कृष्ण गौशाला परिसर में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सुमन शर्मा ने पौधरोपण किया। गौशाला अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि गौशाला परिसर में 40 पौधे लगाए गए और मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण किया जायेगा। एसडीएम शर्मा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। हम भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें ताकि दूषित वातावरण व तापमान से बढ़ती बीमारियां जैसी समस्याओं को रोका जा सके। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ जीवराज सिंह राठौड़, दरिया सिंह, रिंकी कुमारी, सीताराम नाई, रिंकु प्रजापत, बसंती शर्मा, रामलाल आदि उपस्थित थे।

एसडीएम शर्मा ने गौशाला में किया पौधरोपण
ram