बाड़मेर। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव मितल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महा अभियान-2024 के तहत जन जागरूकता हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य भवन से रैली निकाली गई | रैली को सीएम्एचओ डॉ संजीव मितल द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य भवन से रवाना किया गया । रैली स्वास्थ्य भवन से आरम्भ होकर टाऊन होल से होते हुये सब्जी मंडी, रेल्वे स्टेशन से अस्पताल परिसर से तख्तिया, बैनर के साथ आमजन को वृक्षारोपण के बारे में जागरूक करते हुये स्वास्थ्य भवन में रैली समाप्त हुई । डॉ मितल ने कहा कि पौधरोपण हम सबकी जिम्मेदारी है, हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी। हम कई तरह की बीमारी से बच सकते हैं। कई तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही हैं। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा। आक्सीजन की समस्या से प्राय: व्यक्ति को जूझना पड़ा है। इसका एक मात्र स्थाई उपाय पौधारोपण करना है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। पौधारोपण से पर्यावरण साफ, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ यह हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। रैली के दोरान डीपीसी राकेश भाटी, डेम राजेश मिश्रा, मलेरिया इंस्पेक्टर कुंदनमल सोनी, प्रिसिपल बीएसी नर्सिंग लिखमाराम, रूपकंवर, मंजू, सुपरवाईजर विमला बडेरा तथा बाड़मेर शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनीयां, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व नर्सिंग स्टूडेंट आदि उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महा अभियान-2024 के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन
ram