ब्यावर। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन अहमदाबाद द्वारा आयोजित यंग रिपोर्टर्स फॉर एनवायरमेंट प्रतियोगिता के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा जवाजा के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के स्काउट विद्यार्थी लखपत सिंह द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट पर वीडियो रिपोर्टर्स के रूप में अपनी एंट्री भेजी थी। जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सीईई द्वारा विडियो रिपोर्टर्स कैटेगरी 2 में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में विजेता के रूप में चुना गया है। मार्गदर्शक शिक्षक नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा इस क्रम में छात्रों द्वारा प्लास्टिक के बोटल ब्रिक्स का उपयोग करने वाला एक मोटिवेशनल वीडियो रिपोर्टर्स के रूप में अहमदाबाद भिजवाया था। और यह कंपटीशन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था। बहुत ही गौरव की बात है की ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर पर यह शानदार उपलब्धि प्राप्त हुई है।
सी ई ई के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिनों में एक भव्य कार्यक्रम में स्काउट को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह कोटडा विद्यालय के लिए गौरव की बात है इस उपलब्धि पर संस्था के प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा, अनिल शर्मा तथा समस्त स्टाफ सहित एसडीएमसी के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने हर्षपूर्ण शुभकामनाएं प्रेषित की है और बधाई दी है। गांव के सरपंच प्रवीण सिंह द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय विक्रम साराभाई पर्यावरण शिक्षण संस्थान अहमदाबाद की कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर खुशबू शाह द्वारा स्काउट को एवं प्रेरक शिक्षक नरेंद्र सिंह रावत को बधाई प्रेषित की है एवं सूचना दी है। गौरतलब है कि कोटडा विद्यालय द्वारा निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसका प्रतिफल विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हो रहा है और विद्यालय एवं छात्रों को प्रेरक उपलब्धियां प्राप्त हो रही है।