गौसेवक देवकिशन चांडक देवश्री की प्रेरणा से  अनूठी पहल,

ram

-आज है शादी शादी से पहले अचानक दूल्हा-दूल्हन व उनके परिजन पहुंचे गौशााला और वहां…

बीकानेर। जिस दिन शादी हो। उस दिन पूरा फोकस शादी के आयोजन पर ही होता है। सजना, संवरना यहां तक शादी से पहले दूल्हे-दुल्हन की प्री वेडिंग समेत आजकल अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। किंतु बीकानेर की सलोनी व पुनीत ने इन सभी से दूर रहकर बाराती व घराती को खाना खिलाने से पहले अपना पूरा ध्यान गौ सेवा पर लगाकर एक अनूठी मिशाल पेश की है। यदि सलोनी व पुनीत की तरह सभी लोग ऐसा ही करें तो आवारा, मूक पशुओं के न केवल जीवन बल्कि उनकी नस्लें भी आने वाले समय तक आबाद रहेगी।
दरअसल, समता नगर निवासी सलोनी व पुनीत अग्रवाल की आज यानी 11 मई की रात को शादी है। शादी से पहले अपने रिश्तेदारों, बारातियों के साथ डूडी पेट्रोल पम्प के पास स्थित पिंजरा प्रौल गौशाला पहुंच दूल्हे व दुल्हन ने गौवंश के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया। इस मौके पर सभी लोगों ने दूल्हे व दुल्हन के इस निर्णय की सराहना की। गौसेवक देवकिशन चाण्डक देवश्री ने गुरुवार को बताया कि शादी जैसे व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर दूल्हे-दुल्हन व उनके परिजनों ने गौशाला पहुंचकर गायों के लिए महाप्रसादी का आयोजन कर समाज व युवा पीढ़ी को सकारात्मक व प्रेरणा देने वाला उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र किराडू, भाजपा नेता राजकुमार मोदी, विजय उपाध्याय, कांग्रेस देहात जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक, दिनेश सांखला, दीपक मोदी, खोपड़ी महाराज सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *