ब्यावर। शहर के गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में एक खाली भूंखड में रखे गैस पाइप लाइन के पाइपों में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिससे क्षैत्रवासियो में भय व्याप्त हो गया। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद दमकल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया। वहीं सूचना मिलते ही सिटी थाने के एसआई बाबूलाल, दीवान राजेन्द्रसिंह, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, पटवारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि, जिस जगह आग ये घटना हुई उसके पास ही एक आवासीय मकान है, जिसमें इस आगजनी से नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान की दीवार में दरारे आ गई है और मकान की खिड़कियों में लगे कांच टूट गए है। जानकारी के मुताबिक शहर में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से गैस पहुंचाने के लिए ये पाइप डाली जा रही है। पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी की ओर से शहर के मसूदा रोड गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में एक खाली भूखंड में बडे प्लास्टिक पाइपों का स्टॉक कर रखा है। जहां से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन ले जाकर जमीन खोद कर डाले जा रहे है।