जिला प्रभारी सचिव ने श्रीडूंगरगढ और समंदसर में शिविरों का किया निरीक्षण

ram

बीकानेर। प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आयोजित स्थाई तथा समंदसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं अस्थाई महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं को देखा और कार्मिकों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर शिविर स्थल पर पानी, छाया और कूलर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन शिविरों की नियमित समीक्षा की जा रही है।

इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्मिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें। उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए तथा योजनाओं के तहत दिए जाने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग के तहत लगाए जा रहे शिविरों में मौजूद विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ रामचंद्र जाट और केशराराम गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आज शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे आयोजित महंगाई राहत कैंप
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 16 का शिविर भीम नगर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन, वार्ड 17 का शिविर मुक्ता प्रसाद नगर स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 25 का शिविर उस्ता बारी के अंदर स्थित चाण्डक भवन, खीदासर चांडक पंचायत भवन तथा वार्ड 29 का रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 12 के बाल भारती स्कूल, खाजूवाला के वार्ड 7 स्थित नगरपालिका, देशनोक के वार्ड 8 स्थित पिंपलिया गवाड, दर्जी भवन तथा नोखा के वार्ड नं. 9 का रोडा रोड स्थित पुलिस चौकी के पास एवं वार्ड 10 का वाल्मीकि बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के कल्याणसर आगूणा एवं मेघासर में, लुणकरणसर के शेरपुरा एवं खोडाला में, श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर एवं पुनरासर में, नोखा के सोमलसर, सांईसर एवं मंसूरी में, बज्जू के जग्गासर, पूगल के 2 एडीएम, छत्तरगढ़ के 1 डीएलएसएम, खाजूवाला के नौसरा सामरदा में शिविर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *