जिला प्रभारी सचिव  नवीन महाजन व जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने बरसनी और जालमपुरा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया

ram
अब आसानी से चलेगी सायरी देवी की गृहस्थी, कैंप में मिली राज्य सरकार की 8 योजनाओं में लाभ की गारंटी
भीलवाड़ा : जिला प्रभारी सचिव  नवीन महाजन व जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने जिले के आसींद क्षेत्र के बरसनी ग्राम पंचायत तथा हुरडा पंचायत समिति के जालमपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिविर में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के मौके पर ही निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए, उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया तथा गारंटी कार्ड के अनुसार महंगाई राहत कैंप में मिलने वाले 10 योजनाओं के लाभ के बारे में अवगत भी कराया।
पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बरसनी में ग्राम सभा का होगा आयोजन
प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने बरसनी में  ग्रामवासियों की पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 20 मई को ग्राम सभा का आयोजन कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए एसडीएम  सी. पी. वर्मा व पीएचईडी और चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया। साथ ही प्रभारी सचिव ने शिविर में ब्लॉक विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के अंतर्गत स्थायी रूप से मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले सभी लाभार्थियों को 25 दिन का अतिरिक्त रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
मनाया बेटी जन्मोत्सव
 इस दौरान उन्होंने कैंप में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव भी मनाया। शिविर में प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, पीएचईडी, विद्युत विभाग समेत विभिन्न विभागों के काउंटर का निरीक्षण किया तथा इन विभागों द्वारा शिविर में आमजन को दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए की कोई भी पात्र आमजन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।
अब आसानी से चलेगी सायरी देवी की गृहस्थी, कैंप में मिली राज्य सरकार की 8 योजनाओं में लाभ की गारंटी
बरसनी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत कैम्प में सायरी देवी अपनी लाचारी लेकर पहुंची, लेकिन जब उन्हे प्रभारी सचिव  नवीन महाजन व जिला कलक्टर आशीष मोदी के हाथों 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले तो  वह मुस्कुराहट के साथ घर लौटीं। अत्यंत निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली सायरी देवी को कैंप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। सायरी देवी ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ मिलने से उन्हें परिवार चलाने में आसानी होगी और जीवन का संघर्ष कम होगा। महंगाई राहत कैम्प लगाने के लिये उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया। गारंटी कार्ड पाकर खुश सायरी देवी ने बताया कि गरीब परिवार में मुश्किल से ही गुजर-बसर होता है। ऐसे में सरकार की इन योजनाओं से बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य  अशोक तलाईच, एसडीएम  सीपी वर्मा, तहसीलदार  बी एल सैन, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, बीडीओ ज्योति प्रजापति, जनप्रतिनिधि तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *