सवाई माधोपुर। क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, प्राकृतिक सोसायटी एवं फतेह पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय, करमोदा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा एवं प्राकृतिक सोसायटी की अध्यक्ष रूपिंदर कौर द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में लगभग 50 पौधे रोपित कर लगभग 300 पौधे उपस्थित विद्यार्थियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रोपित पौधों के संरक्षण, नियमित सिंचाई एवं देखभाल हेतु प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी एवं प्राकृतिक सोसायटी की अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं दैनिक जीवन में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कपड़े से बने थैले वितरित किए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं इसके स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्पों जैसे कपड़े एवं जूट से निर्मित थैलों के उपयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राजकुमार गुर्जर, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आकांक्षा शर्मा, डॉ. अंजलि उपाध्याय तथा फतेह पब्लिक स्कूल से हनुमान प्रसाद वैष्णव, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं स्कूली विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।
सवाई माधोपुर : करमोदा के विद्यालयों में वृक्षारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ram