जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को अखंड भारत के स्वप्नद्रष्टा, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकता को समर्पित रन फॉर यूनिटी में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रनायक सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन व विनम्र श्रद्धांजलि दी। साथ ही रन फॉर यूनिटी में सहभागी बन रहे सभी युवा साथियों का अभिनंदन किया।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना आत्मनिर्भर विकसित भारत को आगे बढ़ाते हुई पूरा देश एकात्मता के भाव के साथ कार्य कर रहा है। भारत की एकात्मता, राष्ट्रीयता और समृद्धता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प से देश को एक सूत्र में पिरोया। भारत की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने हेतु उनका योगदान सदैव वंदनीय है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी से प्रेरित और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व हम सब एक भारत-श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं। सबके सम्मान, सबके सहयोग और सबके साथ मिलकर हम एक मजबूत एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र बना रहे हैं। सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प से देश को एक सूत्र में पिरोया : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
ram