अमृता हाट मेले में तीसरे दिन 6 लाख 15 हजार रूपये की बिक्री, मेले में रोजाना उमड़ रही है भीड़

ram

प्रतापगढ़। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुए अमृता हाट मेले के प्रति आमजन में उत्साह है तथा सायं बाद भी आमजन की बड़ी संख्या में आवक बनी हुई है। तीसरे दिन शनिवार को कुल 6 लाख 15 हजार रूपये की बिक्री हुई। मेले में शनिवार को कवि सम्मेलन भी सम्पन्न हुआ।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया कि मेले में आर्कषण के रूप में बांसवाड़ा के तीर कमान, कोटा की कोटा डोरिया, राजसंमद के इत्र एवं गुलाब व सौंफ के अर्क, सवाई माधोपुर की लाक की चूड़ियां, जोधपुर की मोजड़ी, जयपुर की कशीदाकारी, सांगानेरी एवं बगरू प्रिंट की कुर्तिया, जरदोजी के हस्तनिर्मित उत्पाद, लंहगा गोटा पत्ती, प्रतापगढ़ के महिला स्वयं सहायता समूहों के महुआ के लड्डु, हर्बल गुलाल, अचार मसाला आदि मेेले के मुख्य आर्कषण है। अमृता हाट मेले को लेकर जिले वासियों में खासा उत्साह है। मेले में छोटे बच्चों के लिए आकर्षक झूलों के साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाये गए। मेला 3 फरवरी तक प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *