सचिन पायलेट 25 साल में पहली बार अचानक पहुंचे पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने दौसा

ram

दौसा । पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25 वी पुण्यतिथि 11 जून को बड़े स्तर पर मानने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। तैयारों का जायजा लेने के लिए पहली बार 25 सालों में पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट अचानक सुबह रविवार को स्वर्गीय राजेश पायलट स्मृति स्थल पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया गया। दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा और विधायक दीनदयाल बेरवा से तैयारी के बारे में फीडबैक लिया। सचिन पायलट के अचानक दौसा पहुंचकर और तैयारी का जायजा लेना कोतुहल से कम नहीं है। गौरतलब है कि बीते कल भी सचिन पायलट का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी जो भी राजनीतिक गलियां में चर्चा का विषय बनी हुई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में फिर एक बार कांग्रेस में दोनों दिग्गज नेता एक साथ आ सकते हैं ऐसे प्रयास लगाए जा रहे हैं और एक अरसे के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे से गर्म जोशी के साथ मुलाकात की। जो कहीं ना कहीं 11 जून को स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आना भी लगभग तय है। ऐसे में इस बार बड़े स्तर पर स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। जिसका दामोदार सांसद मुरारी लाल मीणा और दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा पर है जो तैयारी को लेकर अंतिम रूप दे रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट ने दौसा अचानक पहुंचने पर मीडिया से तो खुलकर बात नहीं की। लेकिन जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं से तैयारी को लेकर फीडबैक लिया गया जिससे यह साफ जाहिर देखा गया इस बार सचिन पायलट अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि बड़े स्तर पर मनाने के साथ-साथ शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है इससे इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि अब यह तो 11 जून को आयोजित कार्यक्रम में ही खुलासा होगा कि आखिर सचिन पायलट ने पहली बार तैयारी को लेकर जायजा क्यों लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *