सीकर। सोमवार को कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम सीकर को मिली सूचना के अनुसार पिपराली के समीप सिंघासन गांव में एक अज्ञात व्यक्ति कुएं में गिर गया जैसे ही सूचना मिली सिविल डिफेंस की टीम कंट्रोल रूम से रवाना होकर त्वरित घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया । व्यक्ति सिंघासन गांव का ही 45वर्ष के असापास था रेस्क्यू टीम में टीम मेंबर मेकैलाश मीणा (टीम लीडर) विनोद गोदारा श्रवण बिजेंद्र ढाका ताराचंद सैन कैलाश यादव सुभाष ढाका ओमप्रकाश कुड़ी संदीप भास्कर रविन्द्र राकेश बगडिय़ा रहे।
घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया अपना काम
ram