सीकर। आज कल्याण राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत व. कम्पा. मनोज कुमार शर्मा ने अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर आयुर्वेदिक के प्रति लोगों की जागरूकता को देखते हुए औषधालय में निशुल्क वितरण हेतु 50 द्मद्द. विभिन्न प्रकार की स्वनिर्मित औषधियाँ भेंट कर दिया एक संदेश । इस अवसर पर पूर्व चिकित्साधिकारी मधुसूदन जी जोशी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी योगेश जी मिश्रा, चिकित्साधिकारी डॉ. अनुकंसल, डॉ. अनिता चौधरी डॉ. बिन्दु बाला राठौड़ प्रशासनिक अधिकारी मगन सिंह शेखावत, एस 0 के0 लैब प्रभारी हरदेवा राम जी नंद राम मीणा ओमप्रकाश जी मिश्रा, सुनैना शर्मा, अवधेश खंडेलवाल, दिनेश जी, राकेश जी एवं चिकित्सालय स्टाप शुभकरणजी शर्मा, भंवरी देवी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सालय मेंÓ विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को यह स्वनिर्मित औषधियाँ वितरित भी की गई एव
जन्मदिवस पर किया एक अच्छा नवाचार
ram