छात्रवास के लिए मीना देवी नायक ने सेंटर को सुपूर्द किए कागज़ात

ram

सीकर। सोमवार को लक्ष्य शिक्षा एंव हेल्प सेंटर रजि. संख्या 805/2020/21 ्र-581-जानकारी देते हुए विनोद नायक चिण्डालियां ने बताया कि देश की सबसे बड़ी लक्ष्यशिक्षा एंव हेल्प सेंटर रजि.की पारर्दशिता,निष्ठा एवं नायक समाज को शिक्षा के क्षेत्र में सेन्टर द्वारा अनुकरणीय कार्य करने से खुश होकर शिक्षा की नगरी सीकर में श्रीमति मीना देवी पत्नी मुकेश कुमार नायक (कागड़ा) ने दिनांक 28-7-2023 शुक्रवार को वार्ड संख्या 54 न्यू इंदिरा कॉलोनी पिपराली रोड़ स्थित अपनी खसरा संख्या 1035 प्लाट संख्या 11 कुल क्षेत्रफल 144-67 वर्ग मीटर भूमि के कागजात कानूनी कार्रवाई कर छात्रवास बनाने के लिए लक्ष्यशिक्षा एण्ड हेल्प सेंटर को सुपूर्द किए। इस दौरान मुकेश नायक ने कहा कि नायक समाज के बालक बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी तो समाज एवं राष्ट्र मजबूत होगा। लक्ष्य शिक्षा एण्ड हेल्प सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र नाथ लोहरा ने कहा कि इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई कारवां अब थमने वाला नहीं है जल्द ही होस्टल का निर्माण कार्य शुरू होगा और शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय सलाहकार बलवान जी रुड़की, दिल्ली प्रदेश संरक्षक चन्दाजी जैदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रामू जी बिंवाल, कैलाश जी बाज़ोर, जगदीश बानूड़ा, त्रिलोक लक्ष्मणगढ़, प्रोफेसर भंवर सिंह नवलगढ़, कमलेश भड़कासली, मुकेश बामनवास, बबलू जी भड़कासली, करण कुमार नायक, गोविंद कुमार सहित हेल्प सेंटर के सदस्यगण मौजूद थे एवं भामाशाह मात्र शक्ति मीना देवी पत्नी मुकेश कुमार नायक कागड़ा का आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *