नारायणपुर । उपखण्ड के ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय प्रांगण में स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को आदर्श रामलीला मंडल के द्वारा हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरुषोत्तम दास आश्रम के महंत महामंडलेश्वर जनार्दनदासजी महाराज के सानिध्य में पंडित अशोक जोशी के द्वारा गणेश पूजन एवं गणेश वंदना के साथ विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया। रामलीला प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक मंचन किया जाएगा। इस मौके पर रामलीला मंडल अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव, कोषाध्यक्ष महावीर चौधरी, वैध भवानीशंकर शर्मा, श्यामलाल आत्रेय, सुभाष सोलंकी, मोहनलाल आत्रेय, महावीर शर्मा, देवीसहाय सैनी, मनोहरसिंह नायक, राजन शर्मा, महेंद्र शर्मा, गोकूल शर्मा, घनश्याम फागणा सहित बड़ी संख्या में रामलीला देखने वाले ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।
गणेश वंदना एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से रामलीला मंचन का प्रारंभ
ram