ग्रामीण अंचल में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज ,          

ram

      पदमपुर. राजीव गांधी ग्रामीणओलंपिक खेल का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ग्राम पंचायत 34 एलएनपी के गांव 51 एलएनपी  के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे  पदमपुर पंचायत समिति प्रधान सुनीता पुनिया के पति एलएनपी नहर के चेयरमैन हनुमान पूनिया सहित पंचायत के प्रमुख व्यक्तियों एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया ।  सुनीता पूनिया ने विद्यालय के विकास हेतु 10 पंखे अपने कोटे से देने पर विद्यालय  प्रबंधक समिति द्वारा पुनिया का आभार व्यक्त किया ।  मुख्य अतिथि   हनुमान  पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा हिट  राजस्थान फिट राजस्थान  ,खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढावा देकर खेल प्रतिभाओं को तराशने  का अवसर दिया  जा रहा है । खेलों के महाकुम्भ मे युवाओं में उत्साह का संचार देखा जा रहा   है ।  ग्राम पंचायत जोड़किया ( 83 एलएनपी )  मे  राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद का शुभारंभ हनुमान पूनिया की उपस्थिति में किया गया ।   जहां  खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वितरण करने की घोषणा सुनीता पूनिया की अभिशषां पर हनुमान पूनिया द्वारा की गई । बड़ी संख्या मेंग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी खेल प्रतिभाएंउपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *