जार राजस्थान की मेहनत रंग लाई,राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि नियम में संशोधन को केबिनेट ने दी मंजूरी। 

ram
जयपुर- जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की मांगों पर गौर करते हुए राज्य सरकार ने उस दिशा में सकारात्मक रुख अपनाया है। अधिस्वीकरण के लिए अब आवेदन की न्यूनतम आयु 25 वर्ष की गई है। साथ ही अधिस्वीकरण के लिए डिजिटल मीडिया में सम्पादक, संवाददाता एवं संपादकीय डेस्क पर कार्यरत सभी पत्रकार, प्रेस फोटाग्राफर, कैमरापर्सन, व्यंग्य चित्रकार एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पत्रकार भी शामिल होंगे। मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की परिभाषा में संशोधन करते हुए इसमें डिजिटल मीडिया को भी शामिल किया है। साथ ही, जो अधिस्वीकृत पत्रकार 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अधिस्वीकरण कार्ड आजीवन स्थायी रूप से जारी किया जा सकेगा इसके लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)   की पहल रंग लाई। जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा व पूर्व महासचिव संजय सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व डीपीआर के अधिकारियों को इन मांगों के लिए ज्ञापन दिए थे और लंबे समय तक प्रयास किए थे । जार के प्रयासों की सफलता पर जार प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, महासचिव भागसिंह, उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा, सचिव अशोक श्रीश्री माल,झालावाड़ जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व महासचिव तूफान सिंह चौहान आदि जार पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *