बीकानेर। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के फतिपुरा मौहल्ले के लोगों ने घर में घुसे चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद चोरी का सामान बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रेम कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह की घटना है। जब एक व्यक्ति राजू के घर में घुसकर चार मोबाइल चोरी कर ले गया। उसके बाद वह राजू के पड़ोसी भंवरलाल पंवार के घर में घुस गया। उस वक्त सभी लोग नींद में सो रहे थे। कमरे में जाकर आलमारी खोलने का प्रयास किया। इस दौरान आवाज होने से घर के लोग जाग गए। जिन्होंने चोर को भागते हुए पकड़ लिया और चोरी किया सामान बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि चोर के पास किसी प्रकार का सामान पुलिस को बरामद नहीं हुआ है, ऐसे में शांतिभंग में गिरफ्तार कर एडीएम के समक्ष पेश किया गया।
घर में घुसकर चोरी करते हुए युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
ram