राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न

ram

बूंदी। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान गत बैठक में लिए गये निर्णयों तथा आरएमआरएस से प्राप्त आय व व्यय की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग भी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। अस्पताल में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रहे और राज्‍य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि आय के स्रोत बढ़ाने के लिए कार्य योजना भी बनाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत क्लेम प्रकरणों में वांछित सभी दस्‍तावेज अपलोड तुरंत किए जाएं, ताकि क्लेम का भुगतान हो सके। चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। बैठक में सामान्य चिकित्सालय की केन्द्रीय प्रयोगशाला के लिए 31 मार्च तक 6 अतिरिक्त टेक्नीशियन रखने की सहमति बनी।
बैठक में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बकाया भुगतान के प्रकरणों के निस्तारण के लिए उच्‍च स्‍तर पर पत्राचार किया जाए। साथ ही आय व्यय को लेकर विचार विमर्श भी किया। बैठक में प्रमुख चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *