भारत सरकार की राह-वीर योजना सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों की मदद पर मिलेगा 25 हजार का कैश अवार्ड व प्रशस्ति पत्र

ram

धौलपुर। सडक दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों को रोकने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा राह-वीर योजना लागू की गई है। योजना के अर्न्तगत घातक सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डन ऑवर (दुर्घटना घटित होने के 1 घंटे की अवधि) अवधि में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऐसे व्यक्ति जिन्हें मेजर सर्जरी, तीन दिवस तक भर्ती रहने वाले, ब्रेन इंजरी, स्पाईन्ल कोड इंजरी एवं ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने वाले घायलों को ले जाने वाले भले व्यक्ति जिन्हें इस योजना के तहत राह-वीर, गुड सेमेरिटन नाम दिया गया है, को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134ए एवं भारत सरकार की गुड सेमेरिटन के लिए जारी अधिसूचना के तहत संरक्षण प्रदान करते हुए ऐसे व्यक्तियों को 25 हजार की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रत्येक घातक सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को 7 दिन के अन्दर अन्दर दी जायेगी। एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा घायलों की मदद करने पर यह राशि समान रूप से वितरित की जायेगी। प्रशस्ति पत्र सभी को दिये जायेगें। एक व्यक्ति वर्ष में अधिकतम 5 बार यह कैश अवार्ड राशि प्राप्त कर सकेगा। राज्य स्तरीय मोनिटरींग कमेटी जिसके अध्यक्ष प्रमुख शासन सचिव (गृह) तथा सदस्य सचिव परिवहन आयुक्त होगें। इस कमेटी में आयुक्त, चिकित्सा विभाग एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात सदस्य होगें। जिला स्तर पर गठित कमेटी में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा आरटीओ, डीटीओं सदस्य होगें। राह-वीर को अस्पताल में अपना नाम, मोबाईल नम्बर, घटना स्थल का विवरण, बैंक खाता डिटेल देनी होगी। जिस पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई उनका प्रमाण पत्र तथा जिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, अस्पताल का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। राज्य स्तरीय कमेटी प्रतिवर्ष तीन व्यक्तियों के नाम भारत सरकार को राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन अवार्ड के लिए भेजेगी भारत सरकार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक लाख रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन अवार्ड दिया जायेगा। वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना के तहत 10 हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र गुड सेमेरिटन व्यक्ति को दिया जा रहा है। परिवहन विभाग आमजन से यह अपील करता है कि सडक दुर्घटना दिखने पर कितना भी आवश्यक कार्य हो रूककर घायलों को प्राथमिक सहायता देते हुए तत्काल नजदीकी अस्पताल में लेकर राह-वीर बने और राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजना के तहत कैश अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करे तथा पीड़ित परिवारों की दुआ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *