बीकानेर। शहर के ठठेरा मौहल्ला में एक पालतू कुत्ते के लगी चोट के विवाद को लेकर दो परिवारों में मारपीट हो गई। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में क्रॉस केस दर्ज कराये गये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष की ओर से अर्जुन कुमार सोनी पुत्र जगन्नाथ सोनी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने पालतू कुत्ते को घुमाने जा रहा था,तभी मौके पर स्कूटी लेकर आये संजय खत्री उर्फ लाला ने जानबूझ के मेरे कुत्ते को स्कूटी से टक्कर मारी। मैंने मना किया तो तैश में आकर मेरे ऊपर लाठी से हमला कर दिया और गले में पहना सोने और डॉयमंड का लॉकेट तोड़ लिया। वहीं दूसर पक्ष की ओर से संजय खत्री की बहन पूजा खत्री ने हाजिर थाना होकर बताया कि मेरा भाई संजय जब अपनी गाड़ी घर के आगे खड़ी करने लगा तभी मौके पर आये अर्जुन सोनी और उसके लडक़े आकाश सोनी ने मेरे भाई पर लाठियों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली इलाके में दो पक्षो के बीच झगड़ा, परस्पर मामला दर्ज
ram