बहरोड़। विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार को जिला अस्पताल में पहूॅचकर विकास कार्यो का निरीक्षण किया और मैडिकल स्टॉफ से वार्ता कर फीडबैक लिया। विधायक ने कहा कि लोगों का विश्वास बढने से अस्पताल में ओपीडी निरंतर बढ़ रही है। हर बीमारी के स्पेशलिस्ट चिकित्सक होने से ओपीडी 2000 के पार हो गई है। यहॉ रजिस्ट्रेशन के लिए भी लम्बी लाईन लगती है। इसलिए देखकर यह तय किया कि और रजिस्ट्रेशन विण्डो बनायेंगे। सोनोग्राफी के लिए पैस दे दिये हैं। जल्दी ही सोनोग्राफी की मशीन भी आयेगी। सोनोग्राफी बाहर नहीं करवानी पड़ेगी। इसके साथ ही स्टॉफ से फीड लेकर कमियों को दुरूस्त किया जायेगा। 41 करोड़ रू से नई बिल्डिंग बनाने की व्यवस्था करेंगे। नई बिल्डिंग तैयार होने पर शिफ्ट की जायेगी। अस्पताल में नये गद्दे दिये गये हैं। नये बैड आ रहे हैं। धर्मशाला की पुलिस चौकी को दूसरी जगहं शिफ्ट कर रहे हैं। चोरी को रोकने के लिए अस्पताल में कैमरे लगा रहे हैं।
जल्दी ही जिला अस्पताल में आयेगी सोनोग्राफी मशीन – विधायक
ram