जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मंगलवार को बांसवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत खजूरी में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बामनिया ने कहा कि सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें जिससे उन्हें भी महंगाई से राहत मिले और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। बामनिया ने कैंप में 617 गारंटी कार्डों का वितरण किया।