भुसावर . जनसंपर्क वह माध्यम हैं जिससे जनता जनार्दन से संवाद कर उनसे उनका सुख- दुख बांटने व उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने में बहुत अहम भूमिका निभाता हैं। यह कहना है भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा का! दायमा भुसावर क्षेत्र के छोटा छोकरवाड़ा मैं महिलाओं से रूबरू होते हुए उनके जीवन यापन के बारे में यथार्थता की जानकारी प्राप्त कर रही थी! इस अवसर पर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी,लोक हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वैर विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में गुर्जर जाति बाहुल्य होने के साथ पशुपालकों का अधिक व्यवसाय है जिसमें महिला एवं पुरुष सभी बसा बराबर की हिस्सेदारी बैठकर कार्य करते हैं! इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं ने उदय भान सिंह की अगुवाई में बहुत आत्मीयता से लुगड़ा ओढ़ा कर,लोक गीतों के द्वारा सम्मान किया !
जनसंपर्क संवाद सुख दुख एवं समस्याओं से रूबरू होना है— दायमा
ram