बूंदी। आजादी के बाद पहली बार बूंदी विधानसभा क्षेत्र के गोलपुर गांव को राजस्थान सरकार ने 3 करोड़ 78 लाख रुपए की सड़क का बहुमूल्य तोहफा दिया है ।इसी प्रकार रामपुरिया तुलसी की महत्वपूर्ण सड़क भी 73 लाख रुपए की लागत से बनेगी। जिनके कार्य देश सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संवेदक को दे दिए हैं जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा ने बताया कि गोलपुर की सड़क आजादी के बाद पहली बार बनेगी। लगातार ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के प्रयासों से राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव के द्वारा इन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति दी गई थी। जिसके निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य देश जारी हो गए हैं। इसी प्रकार रामपुरिया तुलसी की सड़क भी शीघ्र ही बनने जा रही है। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने इन सड़कों की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव का आभार व्यक्त किया है।
गोलपुर एवं रामपुरिया तुलसी की सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपए के कार्य आदेश जारी -हरिमोहन शर्मा
ram