सीकर। बाबा भोले शंकर की तपस्या करने वाले दल की सावन के पवित्र माह में गंगोत्री से कावड लाने के लिए रवाना हुए राधाकिशनपुरा मोडी कोठी से 15 सदस्यों का कल शाम को 5,30बजे पिपराली सर्किल चौराया पर स्वागत किया जाएगा।इस पैदल यात्रा संघ के प्रमुख सुरेश कुमार सैनी अन्ना लगातार 12 बार गंगोत्री से पैदल चलकर कावड़ यात्रा 19 जून को रवाना हुई गंगोत्री से अब की बार उनकी यह 13 वी बार पैदल यात्रा है। जो लगभग एक माह में पूर्ण होगी।
गंगोत्री से एक माह पश्चात हर्षनाथ पहाड़ पर रुद्राभिषेक करके हर्षनाथ पर जल अभिषेक करकर संपन्न होगी। इस यात्रा में राजेंद्र भुखर सरपंच, राकेश घोराना,विनोद सैनी, प्रहलाद सैनी, गिगराज , कल्याण सरपंच, पनालाल गुजर, राकेश ज, सुरेश सैनी, हेमन्त सैनी, श्रवण मीणा, मुनालाल मीणा, विष्णु जी नवलगढ़, मनोज लक्ष्मणगढ़, अशोक उदयपुरवाटी, गोपाल, मुकेश, विनोद साथ में हैं।