गौशाला के नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन समारोह आयोजित

ram

– गो सेवक चतुर्भुज कुमावत का हुआ सम्मान
सीकर।  करणी माता गौशाला विकास समिति सालासर रोड चैलासी में स्वर्गीय  सीताराम जगन्नाथ प्रसाद सिहोटिया प्रवेश द्वार लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  करणी माता गौशाला विकास समिति के महासचिव ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि समारोह में सानिध्य रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज, बुधगिरी मंढी के दिनेश गिरी जी महाराज , पालवास धाम के चंद्रमा दास जी महाराज, महावीर यति जी, मुक्ति नाथ जी महाराज साध्वी योग श्रीनाथ , योगी मोती नाथ जी का रहा। अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर,पूर्व जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, पूर्व विधायक गोरधन वर्मा ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा सीएलसी के निदेशक श्रवण चौधरी , गोविंदम ग्रुप के मदनलाल ढाका, मूलचंद रणवां, राष्ट्रीय कवि विष्णु पारीक, समाजसेवी शेर सिंह सुण्डा, साधना सेठी,रहे।सीताराम जगन्नाथ प्रसाद सिहोटिया की स्मृति में किशन बिहारी, आनंदीलाल सिहोटिया, द्वारा करवाया गया है। समारोह में भामाशाह का सम्मान किया। सुरेंद्र मावलिया, मदन प्रकाश मावलिया,ओमप्रकाश कुमावत, गो सेवक चतुर्भुज कुमावत, सुशील मटोलिया, योगेश माथुर, नरेश सैन,गोपाल कुमावत, एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास, ज्योति तनवाणी, सुरेश पारीक, गोपाल कृष्ण शेखावत, पत्रकार सत्यनारायण पटेल,गोपाल सैनी सहित अनेक लोगों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *