बामनवास। उपखण्ड मुख्यालय की समीपवर्ती ग्राम पंचायत चांदनहोली में शुक्रवार सुबह 10 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जनसुनवाई एवम् जन संपर्क कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
एसीबी सवाई माधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बामनवास एवं बरनाला तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के अपील की है। उन्होंने बताया कि जनसमस्या को लेकर अगर कोई परेशानी है तो वह जनसुनवाई में लिखित व मौखिक रूप से अपनी समस्या बता सकता है सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इधर चांदनहोली ग्राम में होने वाली एसीबी की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।आयोजित जन संपर्क कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा एवम् सीआई विवेक सोनी रहेंगे।