नवलगढ़. आज गौरव सेनानी सेवा समिति नवलगढ़ द्वारा स्वर्गीय सूबेदार रामेश्वर लाल ख्यालिया की स्मृति में सभा का किया गया आयोजन जिसमें सभी पूर्व सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर उनकी शहादत को याद किया गया और साथ ही सूबेदार रामेश्वर साहब को भी श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों की बड़ी ही सराहना की गई ! इस दौरान सभा की अध्यक्षता गीतांजलि ज्वेलर्स के डायरेक्टर शिवकरण जानू, प्रधान दिनेश सुंडा, नवलगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया,लायंस क्लब के चेयरमैन डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ साहब, पूर्व जिला कल्याण अधिकारी मेजर जयराम साहब, पूर्व सरपंच हरफूल सिंह दुलड़ नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश जी कपूरिया उपाध्यक्ष प्यारे लाल सूबेदार रामप्रताप कोषाध्यक्ष दिनेश कुल्हरी संयोजक पोकर मल बामिल सूबेदार ओकार सूबेदार कन्हैया लाल सूबेदार अमर सिंह कैप्टन रामलाल सूबेदार मामचंद आदि काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे इस दौरान पूर्व सैनिकों को शॉल उड़ा के सम्मानित किया गया और एक वृक्ष भी दिया गया पोकर मल ने प्रधान दिनेश सुंडा को अवगत कराया की सैनिकों के लिए कुछ और जमीन दी जाए ताकि यहां कैंटीन खोली जा सके जिससे पूर्व सैनिकों को सामान लेने में सुविधा हो सके ! सभा के दौरान डॉ जांगिड़ ने सैनिकों के लिए बहुत ही अच्छी बातें बताएं कि आज इन्हीं की बदौलत हम सुरक्षित है और नशा मुक्ति के लिए भी उन्होंने कहा कि शराब का सेवन नहीं करना है! इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार ख्यालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल शर्मा ने किया
गलवान घाटी के शहीदों को किया याद
ram