जयपुर . जयपुर में ऑनलाइन गेम पबजी में दोस्ती कर एक कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी में युवती को होटल में मिलने बुलाया था। फिर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसके अश्लील वीडियो बना लिए। फिर शादी का वादा कर ब्लैकमेल करने लगा। दो साल तक रेप करता रहा। आखिर पीड़िता ने परेशान होकर बजाज नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच SI विशम्बर दयाल कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- प्रताप नगर निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। सितम्बर-2019 में ऑनलाइन गेम HAFO खेलते हुए उसकी बातचीत हरियाणा निवासी शुभम से हुई थी। उसके बाद दोनों पार्टनर बनकर PUBG खेलने लगे। वॉट्सऐप और मोबाइल कॉल के जरिए दोनों की बातचीत होने लगी।
पीड़िता से मिलने हरियाणा से जयपुर आया था आरोपी
जुलाई-2021 में आरोपी शुभम उससे मिलने जयपुर आया। गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में उसे मिलने बुलाया। होटल में मिलने जाने पर आरोपी शुभम ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
जबरदस्ती के दौरान काफी मना करने के बाद भी उसके न्यूड वीडियो बना लिए। पिछले 2 साल से शादी करने का झांसा देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ होटलों में बुलाकर रेप किया। पीड़िता के शादी करने का दबाव बनाने पर मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।