जयपुर . जयपुर में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो युवकों को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर लॉकर में रखे सोने के गहने चोरी कर लिए। लॉक के अंदर चाबी टूटने का बहाना बनाकर दोनों सिकलीगर फरार हो गए। प्रताप नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोर सिकलीगर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-8 प्रताप नगर निवासी गोविन्द प्रसाद गुप्ता (64) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 3 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे कॉलोनी में दो सिकलीगर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर उन्हें रोक लिया। दो तालों की चाबी बढ़िया तरीके से बनाकर दी। अच्छा काम दिखने पर अलमारी के लॉक में टाइट लगने वाली चाबी को ठीक करने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय सिकलीगर ने मालिक की नजर बचाकर हाथ की ओट कर लॉकर में रखी सोने की चेन, 3 अंगुठी, 4 नकली चूड़िया चोरी कर ली।
गहने निकालने के बाद अलमारी वापस लॉक कर दी। पीड़ित को बताया कि अलमारी के लॉक के अंदर चाबी टूटकर फंस गई है। करीब आधे घंटे बाद वापस आकर ठीक करने की कहकर वहां से चले गए। काफी इंतजार के बाद भी सिकलीगर के नहीं लौटने पर शक हुआ। डूप्लीकेट चाबी से लॉक खोलने पर लॉकर में रखे गहने गायब मिले। काफी ढूंढने के प्रयास के बाद भी चोर सिकलीगर का कोई सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।