एक्टर सुनील शेट्टी आए दिन चर्चित मामलों पर बात करते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर ने मेंटल हेल्थ की इम्पॉर्टेंस, सुशांत सिंह राजपूत और आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन पर बात की।
ऐसी क्या बात थी जो अपनी जान लेने को मजबूर हो गए
फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन पर कहा, ‘हमने इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड आर्ट डायरेक्टर को खो दिया है। वो ऐसी कौन सी बात थी जिसने उन्हें अपनी जान लेने के लिए मजबूर कर दिया। यही सबसे जरूरी सवाल है
कहा जाता है कि ऊपर वाला हमेशा अच्छे लोगों को अपने पास बुला लेता है। क्या ऊपर वाले को नितिन की जरूरत थी? मुझे नहीं पता..’
सुशांत ने काफी कुछ अचीव कर लिया था
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, ‘वो बहुत ही कमाल का बच्चा था। उसने अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव कर लिया था। और फिर ऊपर वाले ने उससे भी हमसे छीन लिया..वो कैसा पल होगा जब उसने वो किया जो उसने किया। उसके पैरेंट्स और फैमिली को लेकर फील होता है।
बार-बार कॉल करके हाल-चाल पूछते रहना चाहिए
चर्चा करना बहुत जरूरी है। अगर हम किसी को जानते हैं और अगर हमें पता है कि वो किसी तरह के स्ट्रेस से गुजर रहा है, तो हमें उस शख्स से चर्चा करनी चाहिए। हमें उसे बार-बार कॉल करके उसका हालचाल पूछते रहना चाहिए।’
मैं खुद बॉलीवुड से हूं और मुझे भी मेंटल टेंशन हुई है
इसी इंटरव्यू में जब सुनील ने पूछा गया कि क्या बॉलीवुड सेलेब्स स्ट्रेस और फेलियर को हैंडल नहीं कर पाते? तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मैं खुद बॉलीवुड से हूं और मुझे भी मेंटल टेंशन हुई है। ज्यादातर लोगों को स्ट्रेस है पर वो इसके बारे में अपने दोस्तों के साथ चर्चा कर लेते हैं और उनकी स्थिति बेहतर हो जाती है।’
सुनील हाल ही में अमेजन मिनी टीवी की सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में नजर आए थे। यह उनका ओटीटी डेब्यू था। इसमें वो एक कॉप के रोल में नजर आए थे।