अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री प्रदान की गई । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि ब्यावर रोड, दीपदर्शन कॉलोनी स्थित मेयो स्टार स्कूल के अध्यनरत जरूरतमंद 8 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, रजिस्टर आदि प्रदान किए गए । शाला निदेशक मोहम्मद अली ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर लायंस क्विज की लायन अंशु बंसल, बेटी पढ़ाओ की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, कोषाध्यक्ष लायन मंजूबाला गुप्ता, लायन सुनिता शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी, मुजफ्फर अली , शगुफ्ता अली सहित शाला स्टाफ मौजूद था । शाला प्रधान धनित्रा पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
जरूरतमंद छात्रो को पाठ्य सामग्री प्रदान
ram