
बनेठा. उपतहसील मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान पर रस्साकशी, खो खो एवं बालीवाल महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रभारी सीताराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को फाईनल मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं के दौरान खो खो में गरिमा शर्मा की टीम विजेता एवं प्रिया हाडा की टीम उपविजेता रही वही रस्साकशी प्रतियोगिता में दिव्या चौधरी की टीम विजेता तथा रीना कंवरिया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग वॉलीबॉल में पूजा हाड़ा की टीम विजेता एवं मधु प्रजापत सलोनी की टीम उपविजेता रही है। शारीरिक शिक्षक खेल प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश कुमार कंवरिया ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जायेगा एवं फुटबॉल का फाइनल मुकाबला बुधवार को प्रातः 9:00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा