जमवारामगढ़ . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ एवं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जमवारामगढ़ में मंगलवार को पुलिस विद्यार्थी खुला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं जमवारामगढ़ एवं जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी द्वारा पुलिस टीम के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ में पुलिस विद्यार्थी खुला संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को साईबर फ्राड से बचने की सलाह दी गई। सैनी ने बताया की आजकल अपराधी नई नई साइबर तकनीक से ठगी करते रहते हैं, ऐसे में कभी भी किसी अंजान नंबर काल आने पर ठग अपने आपको बैंक कर्मचारी बनकर आपका एटीएम कार्ड बंद होने या किसी अन्य बहाने से आपसे ओटीपी नंबर मांगेगा, इसलिए आप किसी को अपना ओटीपी नंबर शेयर नहीं करें। क्यों बैंक कभी भी आपका ओटीपी नंबर नहीं मांगता। सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की। इस अवसर पर नोडल प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा एवं सरोज कंवर इंदा सहित विद्यालय स्टाफ एवं पुलिस टीम मौजूद रही।
जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने स्कूली बालकों को कानूनी पहलुओं एवं यातायात नियमों की जानकारी दी।
ram