धौलपुर। माननीय मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुरूप चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्राी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा स्थित मॉक ड्रिल शिविर का निरीक्षण किया । उन्होंने वैंडर एवं अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
10 अगस्त से शुरू हो रहे स्थाई शिविर 30 सितंबर तक संचालित होंगे। प्रत्येक शिविर पर 7 अगस्त से 9 अगस्त तक लाईव मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन एवं डाटा सिम के वितरण किया जाना है।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में फोन लेने हेतु लाभार्थी रखें इन बातों का ख्याल
प्रथम चरण में पात्र सभी लाभार्थियों को शिविर से पूर्व एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा तथा निमंत्रण भेजा जायेगा, शिविर में लाभार्थी उसी दिन पहुँचे जिस दिन का निमंत्राण अथवा सूचना उन्हें प्राप्त हो। ताकि लाभार्थी को अनावश्यक परेशानी का सामना नही करना पड़े।
शिविर में आने से पूर्व लाभार्थी रखें इन बातों को ध्यान
जनआधार में सही आधार व मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए, जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है वो सक्रिय (चालू हालत) में होना चाहिए। जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है उस नंबर पर लाभार्थी को प्ले स्टोर से जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है। जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि आपको वही आधार व मोबाइल नंबर डालना है जो जनआधार में जुड़ा हुआ है। यदि जनआधार में आधार या मोबाइल नंबर में कोई त्रुाटि है तो लाभार्थी से अपेक्षित है कि वो शिविर से पूर्व अपने निकटवर्ती ई-मित्रा पर जाकर इसे सही करवायें, तथा उसके बाद ही प्ले स्टोर से जन आधार ई-वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
शिविर के दौरान लाभार्थी साथ लाएं ये दस्तावेज
जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट फोटो, जनआधार में अपडेटेड मोबाइल चालू हालत में, पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
माइनर लाभार्थी (18 वर्ष से कम) को अपने परिवार के मुखिया के साथ आना है तथा पासपोर्ट फोटो, पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो) व आधार परिवार के मुखिया का लाना है।
प्रथम चरण में इनको मिलेगा स्मार्ट फोन
योजना के प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं यथा महविद्यालय / आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्राओं तथा विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया का चयन किया गया है। इन महिलाओं को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु 10 अगस्त से 30 सितंबर तक शिविरों का आयोजन किया जाना है।