सवाई माधोपुर। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाली चार छात्रवृति योजना के लिए आवेदक के साथ ही शिक्षण संस्थाओं का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। इसके बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि 10 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थानों का सीएससी टीम द्वारा बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। इसके लिए मानटाउन बालक सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल सवाई माधोपुर, राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल चौथ का बरवाड़ा, राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल मलारना डूंगर, महात्मा गांधी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल पट्टीकलां बामनवास, राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बौंली, राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल खण्डार एवं राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल वजीरपुर में ब्लॉक वाइज कैंप लगाए जाएंगे।
छात्रवृति के लिए आवेदक एवं शिक्षण संस्थाओं का होगा बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन
ram