जन जागरण अभियान के रूप में आगे बढ रहा जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट परिणाम के दिन ही डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हो रही पुरस्कार राशि बाड़मेर के मूलाराम, जयपुर की अंकिता कुमारी और अलवर के अविनाश ने मारी बाजी

ram

जयपुर। जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट प्रदेश में हर दिन जन जागरण आंदोलन के रूप में आगे बढ रहा है जिसमें हर दिन हजारों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर- घर पहुंचा रहे हैं। कान्टेस्ट के माध्यम से योजनाओं के प्रति लाखों प्रदेशवासी जागरूक हो रहे हैं। इसके साथ ही परिणाम जारी होने के दिन ही विजेताओं को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके जनआधार कार्ड से जुडे बैंक खातो में पुरस्कार राशि हस्तांतरित होने से कॉन्टेस्ट को अपार जनसहभागिता मिल रही हैं।
सोमवार को 14 जुलाई का परिणाम जारी किया गया जिसमें बाड़मेर के मूलाराम ने प्रथम पुरस्कार हासिल कर एक लाख रूपये की राशि अपने नाम की। उन्होंने फेसबुक सहित दो सोशल मीडिया हैंडल पर#JanSammanJaiRajasthan के साथ वीडियो शेयर कर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर लोगों को जागरूक किया।
द्वितीय पुरस्कार के रूप में जयपुर की अंकिता कुमारी ने 50 हजार रूपये की राशि प्राप्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का वीडियो अपलोड कर योजना की जानकारी प्रदान की।
इसी प्रकार 25 हजार के तृतीय पुरस्कार के विजेता अलवर के अविनाश शेरसिया ने चिरंजीवी योजना पर वीडियो अपलोड कर योजना से जुडे लाभों से लोगों को अवगत करवाया।
राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में नये उत्साह की लहर तो चल ही रही है साथ ही ईनाम राशि पाकर आर्थिक सहायता से संबल भी प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सारी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।
प्रथम पुरस्कार विजेता मुलाराम का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें –
 https://www.facebook.com/moolesh88/videos/314826980892392/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C&mibextid=2Rb1fB
द्वितीय पुरस्कार विजेता अंकिता कुमारी का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-
https://www.youtube.com/watch?v=9eQGfGjoeII
 तृतीय पुरस्कार विजेता अविनाश शेरसिया का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-
 https://www.youtube.com/watch?v=riDN79Lrt4w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *