बारां। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई हैं। इच्छुक लाभार्थी छात्र वर्ष 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। कक्षा 6 में प्रवेश सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। बता दें कि जिन छात्रों ने पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण कर दी है वे आवेदन करने के पात्र है। जो छात्र-छात्राएं पांचवी कक्षा में पढ़ रहा हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि के अनुसार शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.30 बजे से राजस्थान में आयोजित होगी। छात्रों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसके लिए परीक्षा 11.30 से 1.30 बजे तक परीक्षा चलती है। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमे कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त
ram