-253 स्वर्ण सहित कुल 676 मेडल्स जीते
-391 खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन.
सीकर। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ 67वीं ं के प्रथम तीन चरण में सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 44 विजेता, 42 उपविजेता एवं 19 में तृतीय स्थान सहित कुल 105 ट्रॉफी जीती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रिंस के विद्यार्थियों ने 253 स्वर्ण, 254 रजत एवं 169 कांस्य पदक सहित कुल 676 मेडल्स जीते हैं। इसके साथ ही रिकॉर्ड 391 खिलाडिय़ों का राज्य स्तर पर चयन भी हुआ है। प्रिंस ने बास्केटबॉल 19 वर्ष छात्र, हैण्डबॉल 19, 17 वर्ष छात्र, सॉफ्टबॉल 19, 17, 14 वर्ष छात्र, नेटबॉल 17 वर्ष छात्र व छात्रा, वेटलिफ्टिंग 19, 17 वर्ष छात्र व छात्रा, कुश्ती 19, 17, 14 वर्ष छात्र, कुश्ती 17, 14 वर्ष छात्रा, बैडमिंटन 19, 17, 14 वर्ष छात्र, बैडमिंटन 17 वर्ष छात्रा, टेबल-टेनिस 17, 19 वर्ष छात्र, बॉक्सिंग 17, 14 वर्ष छात्र व छात्रा, शतरंज 19 वर्ष छात्रा, जिम्नास्टिक 17, 19 वर्ष छात्र व छात्रा, जिम्नास्टिक 14 वर्ष छात्रा, जूडो 17, 19 वर्ष छात्र व छात्रा, वुशू 17, 19 वर्ष छात्र व छात्रा, रोलर स्केटिंग 17 वर्ष छात्र, रोलर स्केटिंग 19 वर्ष छात्रा एवं ताईक्वांडो 19 वर्ष छात्र सहित 44 विजेता ट्रॉफी जीती है। इसके साथ ही प्रिंस ने बास्केटबॉल 19 वर्ष छात्रा, बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्र, हैण्डबॉल 19 वर्ष छात्रा, सॉफ्टबॉल 19 वर्ष छात्रा, वॉलीबॉल 19 वर्ष छात्र, नेटबॉल 19, 17 वर्ष छात्र, वेटलिफ्टिंग 19, 17 वर्ष छात्र, वेटलिफ्टिंग 19 वर्ष छात्रा, कुश्ती 14 वर्ष छात्र व छात्रा, कुश्ती 19 वर्ष छात्रा, तीरंदाजी 14 वर्ष छात्र व छात्रा, तीरंदाजी 17, 19 वर्ष छात्रा, बैडमिंटन 14, 19 वर्ष छात्र, बैडमिंटन 19 वर्ष छात्रा, बॉक्सिंग 19 वर्ष छात्र व छात्रा, फुटबॉल 14 वर्ष छात्र, रग्बी फुटबॉल 17 वर्ष छात्र, रग्बी फुटबॉल 19 वर्ष छात्रा, क्रिकेट 14, 19 वर्ष छात्र, क्रिकेट 17 वर्ष छात्रा, रोलर स्केटिंग 14, 19 वर्ष छात्र, रोलर स्केटिंग 17 वर्ष छात्रा, खो-खो 19 वर्ष छात्र, सेपक टकरा 17 वर्ष छात्र, जूडो 17 वर्ष छात्र, वुशू 17, 19 वर्ष छात्र, वुशू 19 वर्ष छात्रा, मलखम्भ 17, 19 वर्ष छात्र, मलखम्भ 17 वर्ष छात्रा, एथलेटिक्स 14 वर्ष छात्रा एवं ताईक्वांडो 17 वर्ष छात्रा सहित 42 उपविजेता ट्रॉफी जीती है। प्रिंस ने ताईक्वांडो, जुडो, बॉक्सिंग, तैराकी, कुश्ती, तीरंदाजी, कराटे, वुशु, साईक्लिंग टेऊक , शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, रोलर स्केटिंग, योगा, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, लॉन-टेनिस, जिम्नास्टिक एवं एथलेटिक्स में 253 स्वर्ण, 254 रजत एवं 169 कांस्य पदक सहित कुल 676 पदक जीते हैं। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु प्रिंस के 391 खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रिंस एजुहब में उत्साह का माहौल रहा। निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी व खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने विजेता खिलाडिय़ों, कोचेज एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।
खेलकूद के प्रथम तीन चरण में प्रिंस ने रिकॉर्ड 105 ट्रॉफी जीती
ram