प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेक योजनाएं लागू की-खान

ram

चूरूः भाजपा जिला कार्यालय में कांग्रेस की ओर से प्रदेश में एक भी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को टिकट नहीं देने के विरोध में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अख्तर खान, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी असगर खान जोईया व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शोकत गौरी ने पत्रकारों से वार्ता की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव अल्पसंख्यक समाज को वोट बैंक मानकर काम किया है और सदैव भाजपा से भ्रमित कर अपना वोट बैंक बनाया। उन्होंने कहा कि दस साल के यूपीए शासन में सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं की गई जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा था कि सरकार बनते ही इस सिफारिश को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजनाएं लागू की है, जिससे इस समाज को लाभ मिला। हर घर आवास हर घर जल जैसी योजनाओं का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को अत्यधिक लाभ हुआ। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दस वर्ष के सांसद के कार्यकाल में वे जो विकास कार्य गिना रहे हैं वे सारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है, परन्तु कांग्रेस ने सदैव इस समाज के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुये कहा कि अपने दस वर्षाे के कार्यकाल में उन्होंने इस समुदाय के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया। जबकि केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वे यहां दस वर्षाे तक सांसद रहे परन्तु इस समुदाय के लोगो ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के माध्यम से ही अपने कार्य करवाये और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ हर समय इस समाज के सभी त्यौहारांे में उपस्थित होते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रफीक मण्डेलिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के जिले में 5 लाख वोट हैं जबकि यह आंकड़ा वास्तविकता से परे है। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र झाझड़िया जैसा एकमात्र व्यक्ति है, जिसने अपने हिम्मत और जज्बे से अपना एक मुकाम हासिल किया है और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल कस्वां ने जिस प्रकार अपनी नामांकन रैली में आजादी के नारे लगाये तो मैं उनसे पुछना चाहता हूॅ कि वे किस बात की आजादी चाहते हैं। क्या वे चूरू लोकसभा की स्वाभिमानी जनता से आजादी चाहते हैं या दस साल के मोदी सरकार के द्वारा करवाये हुए विकास कार्यों से आजादी चाह रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक युवा नेता ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष को लेकर जो टिप्पणी की है वह सरासर गलत है और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है, जो उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी असगर अली जोईया ने कहा कि वे राजकीय सेवा में रहे हैं और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर उन्होंने कार्य किये हैं परन्तु जितनी चिंता इस समाज को भाजपा ने की है उतनी चिंता कांग्रेस ने नहीं की। इस अवसर पर सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, जिला मीडिया सह संयोजक नीरज जांगिड़, मनोज तंवर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *